हाइलाइट्स
-
प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत
-
परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा
-
कवर्धा जिला अस्पताल का मामला
Kawardha News: कवर्धा के जिला हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. मृतक महिला बैगा बाहुल्य क्षेत्र आगरपनी की रहने वाली थी. परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत होने का आरोप लगाया है. वहीं खबर मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतिका के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही आदिवासी महिला की मौत पर संवदेना व्यक्त की.
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमराई: भूपेश
मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जिला अस्पताल में मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के लोगों को भी अच्छी तरह से सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. आज यहां एक 19 साल की आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई है. हमने परिजनों से बात की. कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही दिख रही है. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है.
जानकारी के अनुसार, बैगा बाहुल्य क्षेत्र आगरपनी (Kawardha News) की रहने वाली 19 साल की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद रविवार सुबह 4 बजे उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की ही मौत हो गई. परिजनों ने इसके बाद जमकर हंगामा मचाया. अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहली बार दिखा GPS लगा हुआ ये पक्षी: उत्तरी अमेरिका और यूरोप में पाया जाता है व्हिंब्रेल बर्ड