Kawardha News: रोजगार देने में कबीरधाम जिला प्रदेश में पहले स्थान पर, यहां जानिए कैसे

कवर्धा। Kawardha News: प्रदेश में सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार देने के मामले में कबीरधाम जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

Kawardha News: रोजगार देने में कबीरधाम जिला प्रदेश में पहले स्थान पर, यहां जानिए कैसे

कवर्धा से संतोष भारद्वाज की रिपोर्ट। Kawardha News: प्रदेश में सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार देने के मामले में कबीरधाम जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। यहां अब तक 64 करोड़ रुपए से अधिक की मजदूरी भुगतान हो चुका है। जिन्हें यह भुगतान हुआ उनमें दैनिक श्रमिकों के साथ ही दिव्यांग भी शामिल हैं।

कबीरधाम जिले में निर्माण कार्य

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कबीरधाम जिले में अनेकों निर्माण कार्य चल रहे थे, जिसमें चालू वित्त वर्ष के दौरान नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। 1 अप्रैल से अब तक कबीरधाम जिला प्रदेश में तीन अलग-अलग पैरामीटर्स में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

सर्वाधिक मजदूर कवर्धा जिले से

मुख्य रुप से प्रदेश में सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार देने, दिव्यांगों को रोजगार देने एवं प्रतिदिन कार्य करने वाले सर्वाधिक मजदूर कवर्धा जिले से ही हैं। चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अभी तक 16 लाख 90 हजार से अधिक मानव दिवस का रोजगार सृजन कर ग्रामीणों को काम दिया गया।

11 लाख 17 हजार मजदूर पंजीकृत

1711 दिव्यांग व्यक्तियों को योजना से कार्य दिया गया। जिले में कुल 11 लाख 17 हजार से अधिक मजदूर पंजीकृत हैं। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 39.508 लाख मानव दिवस का रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ग्रामीणों के खातों में भुगतान

16 लाख 90 हजार मानव दिवस रोजगार ग्रामीणों को मिल गया है, जो लक्ष्य का लगभग 43 प्रतिशत हैं। इसी तरह अभी तक 64 करोड़ से अधिक मजदूरी भुगतान ग्रामीणों को उनके खाते में किया जा चुका है। जिसमें डबरी निर्माण, तालाब निर्माण, नाला गाद सफाई कार्य, तालाब गहरीकरण, कच्ची नाली निर्माण, भूमि समतलीकरण व मेंढ बंधान कार्य, मिट्टी सड़क निर्माण व अमृत सरोवर सहित अनेक कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 

Pasoori Nu Song Out: फिल्म के गाने पर जमकर झूमे कार्तिक-कियारा, फिर फैंस के सिर चढ़ा पसूरी का क्रेज

Rainy Weather Update: मानसून की दस्तक से भीगा-भीगा हुआ देश, 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

CG School Praveshotsav: स्कूल में तिलक और माला से बच्चों का स्वागत, कोरबा में नदारद रहे एचएम

MP College Admission 2023: इस राज्य के छात्रों को एमपी के कॉलेजों में मिलेगी छूट, एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

26 JUNE HISTORY: आज के दिन संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र को मिली थी मंजूरी, जानें विस्तार से 26 जून की अन्य प्रमुख घटनाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article