हाइलाइट्स
-
कांग्रेस पूर्व प्रदेश महामंत्री बीजेपी में शामिल
-
चंद्रशेखर शुक्ला ने थामा बीजेपी का दामन
-
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर लगाया गंभीर आरोप
Kawardha News: छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कवर्धा में बीजेपी की आयोजित सभा में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में उन्होंने BJP की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी में शामिल होने के बाद शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गोबर चोर कह दिया. शुक्ला ने कहा कि चोरों के साथ काम करने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए मोदी परिवार में शामिल हुआ.
सीएम ने भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला
बता दें कि प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट बन चुकी राजनांदगांव सीट जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने ताकत झोंक दी है. इसी के साथ बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राजनांदगांव लोकसभा सीट के कवर्धा से चुनाव प्रचार का शंंखनाद किया. इस अवसर पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे.
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल रहे. सीएम साय ने इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. बताते चलें कि राजनांदगांव क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडे के समर्थन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कवर्धा में आने वाले थे, मगर उनका दौरा अचानक रद्द हो गया.
जोगी कांग्रेस के 250 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल
कार्यक्रम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला आज बीजेपी में शामिल हो गए. सीएम साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान शुक्ला ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाया. संबोधन के दौरान भूपेश बघेल पर कसा तंज. भूपेश बघेल को गोबर चोर कहकर संबोधित किया. वहीं आज जोगी कांग्रेस के 250 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए.
चंद्रशेखर शुक्ला ने 9 मार्च को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
9 मार्च को चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर प्रदेश महामंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया था. इस पत्र में शुक्ला ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा था कि मैंने पार्टी को अपने जीवन के बहुमूल्य और श्रेष्ठ समय अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं के साथ समर्पित किया, मगर पार्टी अपनी मूल विचारधारा से हट कर तुष्टीकरण की दिशा में काम करने लगी.
यह भी पढ़ें: Jaggi Hatyakand: कोर्ट के फैसले पर बेटे ने कहा, ‘भगवान के घर देर है अंधेर नहीं’