Kawardha News: गौ सेवक की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी के घर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

Kawardha News: गौ सेवक की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी के घर चला बुलडोजर, आरोपी के घर के आसपास भारी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात है।

Kawardha News: गौ सेवक की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी के घर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

कवर्धा। Kawardha News: गौ सेवक साधराम यादव की हत्‍या के विरोध में क्षेत्र में आक्रोश है। लोगों में आक्रोश बढ़ता देख प्रशासन भी अब एक्‍शन में आ गया है।

गौ सेवक की हत्‍या करने वाला मुख्‍य आरोपी अयाज खान के घर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। (Kawardha News) आरोपी के घर के आसपास भारी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात है। प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से आरोपी का घर गिरा दिया।

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के अपराधियों पर बुलडोजर से सिकंजा कसने की मुहिम अब छत्‍तीसगढ़ में भी शुरू हो गई है।

ऐसा मौका पहली बार है जब छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय सरकार ने किसी अपराधी के घर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है।

publive-image

आक्रोशित ग्रामीण...

बता दें कि गौ सेवक साधराम यादव की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश पनप रहा है। एक दिन पहले यानी 24 जनवरी 2024 को ग्रामीणों ने (Kawardha News) अपराधियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर चक्‍का जाम किया।

25 जनवरी को प्रशासन तड़के सुबह मुख्य आरोपी अयाज खान के निवास पर पहुंची और उसे बुलडोजर से घर को गिराया गया।

संबंधित खबर:Kavardha News: कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने दिया इस्तीफा, मनमाने तरीकें से चला रहे थे पालिका

अवैध निर्माण गिराया

(Kawardha News) कवर्धा शहर से लगे ग्राम लालपुरकला निवासी चरवाहा साधराम यादव (50) हत्याकांड मामले में आरोपी के घर पर आज सुबह नौ बजे प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की है।

(Kawardha News) आरोपी अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा कवर्धा के घर पर राजस्व व नगर पालिका की टीम ने यह कार्रवाई की है।

इस दौरान बड़ी संख्या में शहर में पुलिस बल तैनात किया गया। ऐसा पहली बार है कि प्रदेश में किसी हत्याकांड के आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है।

संबंधित खबर:Chattisgarh News: दुर्ग और कवर्धा में पुलिस गांजा तस्करों पर करवाई, पुलिस चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार

कड़ी कार्रवाई की मांग

बता दें कि इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला हुआ है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर गए थे। इस दौरान उन्होंने (Kawardha News) आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात मृतक के परिजनों से कही थी।

बता दें कि साधराम हत्या मामले में 1 नाबालिग सहित छह आरोपियों को पुलिस ने हत्या के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।

यह है पूरा मामला...

जानकारी के अनुसार यह वारदात सिटी कोतवाली थाना के लालपुर नर्सरी की है। मृतक सदाराम यादव गौठान में चरवाहे का काम करता था। रोज की तरह 20 जनवरी 2024 शनिवार को भी साधराम काम पर गया हुआ था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन सुबह रविवार को परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि सड़क किनारे साधराम का शव पड़ा है। इस सूचना के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों ने युवक की हत्या गला रेतकर की थी।

संबंधित खबर:CG News: कवर्धा में झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 3 आदिवासी लोग  जिंदा जले

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों बाद हत्या के (Kawardha News) आरोपी सुफियान, इदरीश खान, अयस खान, अयाज खान, महताब, शेख रफीक उर्फ रिंकू सहित कुल छह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में एक नाबालिग भी है।

[caption id="attachment_295622" align="alignnone" width="760"]publive-image पूर्व सीएम भूपेश बघेल[/caption]

फैसला करने का काम न्‍यायालय का: भूपेश

कवर्धा हत्‍याकांड के बाद आरोपी के घर बुलडोजर चलाया गया है। इस पर पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि हमारे संविधान में न्‍यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की व्‍यवस्‍था है।

विधायिका को न्‍यायपालिका के कामों में हस्‍तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्‍होंने आगे कहा कि पुलिस की जिम्‍मेदारी है कि अपराधी को गिरफ्तार करें, कड़ी कार्रवाई करें।

अब रही बात फैसले की तो यह काम न्‍यायालय का है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article