कवर्धा कलेक्‍ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी: कलेक्‍टर को मेल में लिखा- 2.30 बजे आरडीएक्‍स से कार्यालय उड़ा देंगे

Chhattisgarh (CG) Kawardha Collector Office Bomb Threat News Update धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप, बम डिफ्यूज टीम मौके पर मौजूद, सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट परिसर को पुरी तरह से कराया खाली

Kawardha Collector Office

Kawardha Collector Office

Kawardha Collector Office: छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कलेक्टर के ऑफिशियल मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद से हड़कंप मच (Kawardha Collector Office) गया है। सूचना के बाद तुरंत बम डिफ्यूज टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

कलेक्‍ट्रेट में काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को परिसर से बाहर कर दिया है। यहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर के चेम्बर सहित सभी विभागों के दफ्तरों की जांच की जा रही है।

publive-image

2.30 बजे कलेक्‍ट्रेट उड़ा देंगे

कवर्धा कलेक्‍टर को ऑफिशियल मेल (Kawardha Collector Office) आया था। उसमें कलेक्‍ट्रेट को उड़ाने की की धमकी दी गई है। वहीं 2:30 बजे आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के दौरान आपत्तिजनक समाग्री नहीं मिली है। फिलहाल आईटी की टीम जांच में जुटी हुई है।

Kawardha Collector Office Investigation

मेल में तमिलनाड़ु के नेता का भी जिक्र

कवर्धा कलेक्‍टर को जो ई-मेल (Kawardha Collector Office) आया है। यह मेल कथित तौर पर कश्‍मीर से भेजा गया है, इस तरह की जानकारी सामने आ रही है। इस मेल में तमिलनाडु के एक नेता को धमकी दी गई है। एआईएडीमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी को जान से मारने का जिक्र भी इस मेल में किया गया है।

CG Kawardha Collector Office Investigation

ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन में 23 अप्रैल से पंचकोशी यात्रा: हेड काउंटिंग मशीनों से सिहंस्थ-2028 के क्राउड मैनेजमेंट की करेंगे प्रैक्टिस

तमिलनाडु से ध्‍यान हटाने सीजी को धमकी

ई-मेल में जो धमकी दी गई है, उसमें कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु (Kawardha Collector Office) से ध्‍यान हटाकर छत्‍तीसगढ़ पर लगाने के लिए किया गय है। यह एक साजिश का हिस्‍सा है। इसमें यह भी बताया गया है कि यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल के अलावा तमिलनाडु राज्‍य के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा रची गई एक साजिश है। इसके माध्‍यम से आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के माध्‍यम से विस्फोट की घटना को अंजाम देने का जिक्र है।

ये खबर भी पढ़ें: CBSE 10th Board Result 2025: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट इस दिन तक हो सकता है जारी, इन प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे परिणाम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article