कवर्धा: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर घर के रोड की साइड वॉल से टकरा गई(KAWARDHA BUS ACCIDENT)।25 से अधिक सवारी को आयी चोट,7 लोग गंभीर रूप से घायल।घायलों को कूकदूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया भर्ती। 50 से अधिक सवारी बस मे थे सवार। लखनऊ से दुर्ग जा रही थी पक्षीराज बस। कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी गांव के पास की घटना है।