Kawar Yatra: तेज बहाव के चलते गंगा नदी में बहे 7 कावड़िए, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील

उत्तराखंड। Kawar Yatra इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हरिद्वार में गंगा नदी में तेज बहाव के चलते 7 कावड़िए बह गए जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचाया गया।
18 कावड़ियो को बचाया
इस घटना की जानकारी देते हुए ज़ोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने बताया कि, आर्मी की तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया है। हम घाटों पर लोगों से तेज़ प्रवाह में न जाने की अपील भी करते हैं। कल भी एक महिला तेज प्रवाह में बह गई थी जिनको बचाया गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार में गंगा नदी में तेज बहाव के चलते 7 कावड़िए बह गए जिनको सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बचाया गया। pic.twitter.com/Z3sFocyDFH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2022
Share This
0 Comments