Katrina Vicky Wedding: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पंहुचा कपल, 700 साल पुराने किले में रचाएंगे शादी

Katrina Vicky Wedding: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पंहुचा कपल, 700 साल पुराने किले में रचाएंगे शादी Katrina Vicky Wedding: Couple arrives in Jaipur for destination wedding, will get married in 700 year old fort

Katrina Vicky Wedding: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर पंहुचा कपल, 700 साल पुराने किले में रचाएंगे शादी

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल Katrina Vicky Wedding अपनी शादी के लिए सोमवार को राजस्थान पहुंचेंगे। उनकी शादी सवाईमाधोपुर जिले के एक होटल में होनी हैं। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि ये दोनों आठ अन्य लोगों के साथ एक चार्टर्ड उड़ान से जयपुर Jaipur हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे।

सूत्र ने बताया कि कुछ अन्य मेहमानों का भी आज नियमित उड़ानों से आने का कार्यक्रम है। शादी समारोह से जुड़े कार्यक्रम सात से 10 दिसंबर तक सवाई माधोपुर जिले में लग्जरी होटल में तब्दील किए गए एक किले में होंगे।

यह भी पढ़े:- mppeb recruitment 2021: इन पदों पर आवेदन का एक और मौका, जानें कब भर सकते हैं फॉर्म

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article