Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: शादी को लेकर जयपुर जिला प्रशासन की बैठक, 120 मेहमानों की होगी एंट्री

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: शादी को लेकर जयपुर जिला प्रशासन की बैठक, 120 मेहमानों की होगी एंट्री

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding

जयपुर। अभिनेता विक्की कौशल व अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक होटल में होगी। इस शादी के कार्यक्रमों को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक की।अधिकारियों ने कहा कि यह बैठक चार दिन के विवाह समारोह के वास्ते कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दे पर चर्चा करने के लिए की गई जिसमें कानून व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ शादी के आयोजन से जुड़े लोग भी शामिल हुए।

सवाई माधोपुर के जिलाधिकारी राजेंद्र किशन ने बताया कि बैठक मुख्य रूप से शादी के दौरान यातायात और परिवहन के सुचारू संचालन के समन्वय से संबंधित थी।उन्होंने कहा कि शादी में शामिल होने वालों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए और जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दिखानी होगी।अधिकारी ने कहा कि बताया गया है कि सात से 10 दिसंबर तक चार दिन के लिए 120 मेहमान शादी समारोह में आएंगे और यह शादी सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा कस्बे के एक होटल में होनी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password