Katra-Srinagar Vande Bharat: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू, जानिए किराया, समय और शेड्यूल

Kashmir Katra Srinagar Vande Bharat Express Train Ticket Booking Price Route, Timing Details; भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी में रेल नेटवर्क को मजबूत करते हुए कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर दी है

Katra-Srinagar Vande Bharat: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू, जानिए किराया, समय और शेड्यूल

Katra-Srinagar Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी में रेल नेटवर्क को मजबूत करते हुए कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर दी है।पीएम नरेंद्र मोदी 6 जून को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह जम्मू-कश्मीर की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी बुकिंग अब IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध है। ट्रेन नंबर 26401 वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

[caption id="attachment_832689" align="alignnone" width="760"]publive-image Katra-Srinagar Vande Bharat[/caption]

कितना होगा किराया?

इस सुपरफास्ट ट्रेन से सफर करने के लिए किराया इस प्रकार रहेगा:

  • चेयर कार: ₹715 (लगभग)

  • एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹1320 (लगभग)

(नोट: इसमें GST और बुकिंग चार्ज अलग से जुड़ेंगे)

यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए 120 दिन पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं।

कितना लगेगा समय?

कटरा से श्रीनगर की दूरी लगभग 190 किलोमीटर है, जिसे यह वंदे भारत ट्रेन सिर्फ 3 घंटे में पूरा करेगी।

  • कटरा से प्रस्थान: सुबह 8:10 बजे

  • श्रीनगर आगमन: सुबह 11:08 बजे

वापसी में:

  • श्रीनगर से प्रस्थान: दोपहर 12:45 बजे

  • कटरा आगमन: दोपहर 3:55 बजे

कब से शुरू होगी सेवा?

  • इस ट्रेन का आधिकारिक संचालन 7 जून से शुरू होगा।

  • ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य 6 दिन चलेगी।

रेलवे की नई सौगात

यह ट्रेन पर्यटकों और श्रद्धालुओं दोनों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी। खासकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा आने-जाने वालों को अब तेज, आरामदायक और आधुनिक रेल सुविधा मिलेगी।

22 साल में बनकर हुआ तैयार

[caption id="attachment_832708" align="alignnone" width="773"]publive-image चिनाब ब्रिज[/caption]

यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना (USBRL) का हिस्सा है, जो 272 किलोमीटर लंबी है। चिनाब ब्रिज को तैयार होने में कुल 22 साल लगे हैं। यह न सिर्फ इंजीनियरिंग की एक अद्भुत मिसाल है, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी बेहद अहम है।

वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत

फिलहाल इस रूट पर ठंड के मौसम के लिए विशेष डिज़ाइन की गई दो वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। दोनों ही ट्रेनों में 8-8 कोच होंगे। एक ट्रेन कटरा से श्रीनगर और दूसरी श्रीनगर से कटरा तक चलेगी। हालांकि, यह सेवा अभी बारामुला तक नहीं बढ़ाई गई है, लेकिन संगलदान से बारामुला तक पहले से मौजूद रेल सेवा ऐसे ही जारी रहेगी।

सीधी सेवा नहीं, अभी दो ट्रेन बदलनी होंगी

publive-image

रेल मंत्रालय के अनुसार चिनाब ब्रिज से शुरू हो रही सेवा के बावजूद यात्रियों को अभी दिल्ली या अन्य शहरों से सीधे श्रीनगर या बारामुला तक पहुंचने के लिए ट्रेन नहीं मिलेगी। यात्रियों को पहले दिल्ली से कटरा तक ट्रेन पकड़नी होगी और फिर कटरा से संगलदान होते हुए श्रीनगर तक दूसरी ट्रेन लेनी होगी।

फिलहाल दिन में ही चलेगी ट्रेन

सुरक्षा कारणों से चिनाब ब्रिज पर ट्रेन सेवा शुरू में केवल दिन में ही चलेगी। भविष्य में जब हालात पूरी तरह सामान्य होंगे और संचालन स्थिर हो जाएगा, तब रात्रिकालीन सेवा भी शुरू की जाएगी।

सीधे बारामुला नहीं, कटरा पर करना होगा ट्रेन बदलना

रेल मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल यह नया सेक्शन भले ही भारत के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा, लेकिन अभी दिल्ली या अन्य शहरों से सीधी श्रीनगर या बारामुला जाने वाली ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। यात्रियों को दिल्ली से कटरा तक एक ट्रेन, और फिर कटरा से श्रीनगर तक दूसरी ट्रेन लेनी होगी।

बारामुला अभी भी अंतिम रेलवे स्टेशन

संगलदान के बाद इस रेल मार्ग पर प्रमुख स्टेशन बनिहाल, बड़गाम, श्रीनगर और बारामुला हैं, जहां बारामुला अंतिम स्टेशन है।

यह ऐतिहासिक रेल परियोजना न केवल जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़ती है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और विकास का प्रतीक बन चुकी है।
ये भी पढ़ें : CG News: ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार बदमाश CCTV में कैद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article