Katni Viral Video: कटनी GRP बर्बरता मामले में टीआई समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जीतू पटवारी धरने पर बैठे, दोषियों पर की FIR की मांग

Katni Viral Video: कटनी के जीआरपी पुलिस के द्वारा दलित बच्चे और महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Katni Viral Video

Katni Viral video GRP police assaulting a Dalit child and Old woman is going viral on social media Hindi News

Katni Viral Video: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी के ऑफिस में नाबालिग लड़के और उसकी बुजुर्ग दादी के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मी़डिया एक्स पर अपलोड किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि कटनी में जीआरपी पुलिस के द्वारा एक दलित बच्चे और महिला की काफी बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्यप्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। मामले के तूल पकड़ने के बाद सरकार ने इस मामले में एक्शन लिया है। पिटाई करने वाले सभी पुलिसकर्मी और टीआई को किया सस्पेंड गया।

publive-image

तूल पकड़ने के बाद सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना में शामिल सभी 6 पुलिसकर्मियों समेत टीआई को सस्पेंड कर दिया गया है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1829109158278316324

जीतू पटवारी पीड़ितों से मिलने पहुंचे

https://twitter.com/INCMP/status/1829168812458930221

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829137065977753713

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी तुरंत पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कटनी पहुंचे हैं।  वे पीड़ितों से राहुल गांधी की भी बात कराएंगे। साथ ही उन्होंने दलित परिवार के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में दलितों के साथ हो रहा है अत्याचार। दलितों को कभी पेशाब पिलाई जाती है, कभी बेरहमी से पीटा जाता है।

सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार

वहीं, दूसरी और कांग्रेस का कहना है कि यह सब सरकार के इशारे पर किया जा रहा है। कानून-व्यवस्था के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक आज शाम करीब 4 बजे कटनी पहुंचकर परिवार के साथ मुलाकात करेंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि इस घटना के बाद यह तो साफ हो गया है कि भारतीय जनता पारटी दलित विरोधी पार्टी है।

https://Twitter.com/OfficeOfKNath/status/1828790646582227328

पुलिस को भी दलितों पर अत्याचार-अनाचार करने की छूट है। आरोपी टीआई पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई? पुलिस पर जिसने हमला किया, उनके मकान को तोड़ दिया गया। अब पुलिस ने दलितों पर अत्याचार किया है, क्या उनका मकान भी तोड़ा जाएगा?

यह भाजपा का असली दलित प्रेम

भीम आर्मी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की नगीना विधानसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मामले में एक पर एक पोस्ट को शेयर किया है। उन्होने लिखा कि यही भारतीय जनता पार्टी के कुशासन का असली दलित प्रेम है, जिसमें चोरी के नाम पर किसी भी असहाय परिवार से नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग मां को उठा लो, फिर उनपर अपनी वर्दी की भड़ास निकाल दो।

कटनी के एसपी ने कहा- ये पुराना वीडियो है

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि यह वीडियो पुराना है। इसकी जांच एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को सौंपी गई है। वीडियो में दिख रहे लोग शातिर अपराधी दीपर वंशकार के परिजन हैं। बीते साल चोरी के अपराध में फरार होने पर उनपर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। इसी के चलते पूछताछ के लिए उनके परिजन को थाने में बुलाया गया होगा।

जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं, इसकी जानकारी रेलवे एसपी जबलपुर को भी दे दी गई है। हैरानी की बात यह है कि वायरल वीडियो में आरोपी टीआई अरुणा वाहने बुजुर्ग और नाबालिग के साथ मारपीट करते साफ देखी जा सकती हैं, लेकिन अभी तक उनपर किसी भी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उनके साथ इस वायरल वीडियो में अन्य पुलिस कर्मी भी नजर आ रहे हैं, लेकिन उनको लेकर कटनी एसपी के द्वारा कुछ नहीं कहा गया है।

ये भी पढ़ें- India Richest Man: अरबपतियों में टॉप पर पहुंचे गौतम अडानी, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे; लिस्ट में किंग खान भी शामिल

ये भी पढ़ें- Bhediyo Ka Aatank: वन विभाग ने पकड़े 4 खूंखार भेड़िये, खेत में छिपे थे आदमखोर; 9 लोगों को बना चुके थे शिकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article