हाइलाइट
-
टी स्टॉल होटल में गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट
-
गैस रिसाव के कारण हुई घटना, पांच घायल
-
घायलों में तीन गंभीर, अस्पताल में उपचार जारी
-
गैस रिसाव के बाद भी बरती लापरवाही, हुआ हादसा
कटनी। Katni News: जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में एक टी स्टॉल की होटल में गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था। इसके बाद उसमें आग लग गई।
आग पर काबू पाते इससे पहले होटल में ही रखा दूसरा सिलेंडर धधकती आग की चपेट में आ गया और (Katni News) ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 5 लोग झुलस गए। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकला गांव के बस स्टैंड के पास एक टी स्टॉल होटल है। जहां गैस सिलेंडर में (Katni News) रिसाव हो रहा था।
इसके बाद भी रिसाव को रोका नहीं गया और लीकेज हो रही गैस ने आग पकड़ ली और धधकने लगी। इसी की चपेट में होटल में रखा सिलेंडर भी आ गया और ब्लास्ट हो गया।
रिसाव के कारण लगी आग
बड़वारा थाना प्रभारी के अनुसार विकायतकला गांव के बस स्टैंड में मनोज यादव और उसके छोटे भाई लाला यादव टी स्टॉल के नाम से होटल चलाते हैं।
शुक्रवार देर शाम सिलेंडर में (Katni News) रिसाव हो रहा था। इसके कारण आग लग गई है। आग पर काबू पाने से पहले ही होटल में रखा एक दूसरा गैस सिलेंडर (Katni News) ब्लास्ट हो गया।
गैस सिलेंडर फटने से दुकान संचालक मनोज और उसका छोटा भाई लाला सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से (Katni News) झुलस गए हैं। इसके अलावा दो लोग और घायल हुए हैं।
संबंधित खबर:Mandsaur News: मंदसौर में गैस सिलेंडर फटा, महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
तीन लोग गंभीर
टी स्टॉल होटल में गैस सिलेंडर (Katni News) ब्लास्ट होने पर इसकी चपेट में दुकान संचालक मनोज यादव, उसके छोटे भाई लाला यादव समेत अन्य लोग आने से झुलस गए।
पांच घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।