Katni News: कटनी में सिमको कंपनी के मैनेजर की हत्या का 72 घंटे में खुलासा कर दिया। मैनेजर की हत्या कंपनी के कर्मचारियों ने ही की थी। पुलिस ने मां-बेटे समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरी करने आए थे कर्मचारी
बुधवार रात को कंपनी में चोरी करने के लिए 4 कर्मचारी घुसे थे। इस दौरान मैनेजर जाग गया और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। अपना जुर्म छुपाने के लिए उन्होंने मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद चूना भट्टे में उसकी लाश को जला दिया। 20 जून को भट्टे से मैनेजर का अधजला शव बरामद किया गया।
पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 2 सगे भाई शामिल हैं। दोनों भाइयों की मां को साजिश रचने के लिए आरोपी बनाया है।
SP ने क्या कहा ?
कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि वारदात के संबंध में आरोपी आशीष और रंजीत की मां को जानकारी थी, साथ ही चोरी किए गए 80 हजार रुपए में से 20 हजार रुपए इनकी मां ने ही रखे थे। एसपी ने इस हत्याकांड को सुलझाने वाली टीम को पुरस्कार देने का ऐलान किया।
लॉकर के पैसे चुराने घुसे थे कर्मचारी
पुलिस के मुताबिक चारों कर्मचारी 19 जून की शाम को सिमको कंपनी में घुसे थे। वे ऑफिस के लॉकर में रखे पैसे चुराने आए थे। इस दौरान मैनेजर समनू विश्वकर्मा की नींद खुल गई। आरोपियों ने मैनेजर को पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर तकिए से मुंह दबाकर उसे मार डाला। सबूत मिटाने के लिए गद्दे में शव लपेटकर जलते हुए चूना भट्टे में फेंक दिया और भाग गए।
ये खबर भी पढ़ें: CM Mohan Yadav का बड़ा निर्णय: इंदौर एयरपोर्ट से महाकाल उज्जैन तक चलेगी ट्रेन
पहले गुमशुदगी का केस दर्ज करके जांच कर रही थी पुलिस
मैनेजर के मामले में पुलिस पहले गुमशुदगी का केस दर्ज करके जांच कर रही थी। कंपनी के चूना भट्टे में अधजला शव मिलने के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। आरोपी ये सोच रहे थे कि उनकी करतूत का किसी को पता नहीं चलेगा। सब ये समझेंगे कि मैनेजर कंपनी के लॉकर से पैसे चुराकर भाग गया है। मैनेजर की लाश मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को धर-दबोचा।