कटनी। कटनी जिले के Katni News एनकेजे थाना क्षेत्र के katni accident ग्राम देवरा खुर्द में देर शाम नदी नहाने गए 5 बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। खबर मिलने hindi news के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया है। कटनी एसडीआरएफ की गोताखोर टीम बोर्ड में सवार होकर नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मौके पर कटनी तहसीलदार, एनकेजे थाना प्रभारी सहित अधिकारी और पुलिस मौजूद है।
आपको बता दें यह दुखद घटना कटनी नदी में हुई है। बताया जाता है कि देवरा खुर्द के सभी 5 बच्चे पिकनिक मनाने नदी घाट पहुंचे थे। घाट किनारे भोजन पकाने के बर्तन, कपड़े, चप्पल पड़ा हुआ है। नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। गांव से नदी घाट की दूरी 1 किलोमीटर है।
सुबह सभी के शव बरामत —
खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया गया। होमगार्ड और जबलपुर एसडीआरएफ की टीम बोट में सवार होकर नदी पर रेस्क्यू आपरेशन किया। मौके पर कटनी तहसीलदार, एनकेजे थाना प्रभारी सहित अधिकारी और पुलिस मौजूद रहे। सोमवार रात करीब 8.30 बजे पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया था। मंगलवार सुबह तक 5 बच्चों के शव निकाल लिए गए हैं। जिन बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया है उनके नाम आयुष, सूर्या विश्वकर्मा, महिपाल, साहिल और अनुज सोनी है।