नवदुर्गा में मां का चमत्कार! यहां माता रानी की तस्वीर से निकल रही भभूति, देखें Video

नवदुर्गा में मां का चमत्कार! यहां माता रानी की तस्वीर से निकल रही भभूति, देखें Video

कटनी: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और मां के चमत्कारों के किस्से भी सुनाई देने लगे हैं। कटनी के एक परिवार का दावा है कि उनके घर में लगी देवी मां की तस्वीर से भभूति निकल रही है। गायत्री नगर में रहने वाले तिवारी परिवार ने बताया है कि लगातार 7 महीने से फोटो से भभूति निकल रही है। इसके अलावा कभी कंकड़ और पत्थर तो मां की नथ भी फोटो से निकली है।

तिवारी परिवार की मानें तो वो मां के भक्त हैं और हर साल दो बार माता महादेवी के दर्शन के लिए जाते हैं। लेकिन इस बार चैत्र में नहीं जा पाए और तभी से उनके चित्र से भभूति निकल रही है।

कटनी के गायत्री नगर में संजय तिवारी के घर में लगातार 7 माह से महा देवी की फोटो से लगातार रुक-रुक कर भभूति निकल रही है। इस अद्भुत घटना को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं। जिस तस्वीर की सच्चाई पता करने जब टीम पहुंची तो पता चला कि घर में भजन कीर्तन चल रहा है।

इसके बाद जब महादेवी मातारानी की तस्वीर के बारे में पड़ोस में चर्चा की तो वहां जानकारी लगी कि यह बात सही है जब हमारी टीम संजय तिवारी के घर पहुंची तो तस्वीर में भभूति थी फिर उन्होंने बताया कि चैत्र की नवरात्रि में महादेवी के मंदिर नहीं जा पाए जिसके कारण भभूति निकल रही है। भभूति के साथ कंकण पत्थर माताजी की आंख नाक की नाथिनी भी फोटो से निकली।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article