MP CM Action: कटनी SP के बाद DSP और महिला थाना प्रभारी को भी हटाया, दोनों DIG जबलपुर ऑफिस अटैच

Katni Controversy Update: मध्यप्रदेश के कटनी में प्रशासनिक विवाद के बाद डीएसपी प्रभात शुक्ला और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को डीआईजी जबलपुर ऑफिस अटैच किया गया है। दोनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई जारी है।

Katni Controversy Update

Katni Controversy Update

Katni Controversy Update: मध्यप्रदेश के कटनी में दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और डीएसपी ख्याति मिश्रा विवाद में SP अभिजीत रंजन को हटाने के बाद अब डीएसपी और महिला थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया है। सीएम मोहन यादव की X पोस्ट के बाद डीएसपी प्रभात कुमार शुक्ला और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को डीआईजी जबलपुर ऑफिस अचैट किया गया है। दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1932062142003327010

मुख्यमंत्री ने X पर लिखा

सीएम डॉ. मोहन यादव ने X पर पोस्ट लिखा-कुछ दिन पहले जिला कटनी में हुए घटनाक्रम के फलस्वरूप मैंने दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जांच उपरांत DSP AJK कटनी श्री प्रभात कुमार शुक्ला एवं महिला थाना प्रभारी कटनी श्रीमती मंजू शर्मा को DGP ने उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज के कार्यालय में प्रशासनिक दृष्टि से संबद्ध किया है। उन

मीडियाकर्मियों से भी पुलिस ने की थी अभद्रता

दमोह तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी डीएसपी पत्नी ख्याति मिश्रा के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा है। इसी के चलते 31 मई को डीएसपी ख्याति मिश्रा के कटनी स्थित बंगले पर कुछ विवाद हुआ था, इसके बाद डीएसपी ख्याति मिश्रा के कहने पर एसपी अभिजीत रंजन ने दो थानों की पुलिस भेजकर परिजन (ससुराल और मायके पक्ष दोनों) के खिलाफ कार्रवाई करा दी थी। इस दौरान ख्याति के बंगले से लेकर महिला पुलिस थाने तक जमकर हंगामा हुआ था।

घटना के कवरेज के लिए पहुंचे मीडियाकर्मियों के साथ भी पुलिस ने अभद्रता की थी। इसमें कटनी DSP (AJK) प्रभात कुमार शुक्ला और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण थी। इन दोनों अधिकारियों की करतूत के कई वीडियो वायरल हुए थे।

अगले दिन हटा दिए गए थे एसपी अभिजीत रंजन

घटना के अगले दिन हटा दिए गए थे एसपी रंजन घटना के अगले दिन यानी रविवार, 1 जून को मामले में सीएम मोहन यादव ने खुद संज्ञान लिया था और एसपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसके बाद एसपी अभिजीत रंजन को हटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: राजा के भाई ने कहा – सोनम को दोषी ना ठहराएं,….’जब सोनम खुद बोलेगी तब मानेंगे’

डीएसपी ने मांगी थी मांफी

मामले में जब सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लिया तो डीएसपी प्रभात कुमार शुक्ला ने मीडियाकर्मियों से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

तहसीलदार-सीएसपी फैमिली विवाद: CSP ख्याति बोलीं-पति जान से मारना चाहता है, शैलेंद्र ने कहा-कटनी SP हत्या करवाना चाहते हैं

Tehsildar CSP Family Dispute

Tahsildar CSP Family Dispute: दमोह के तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनकी पत्नी सीएसपी ख्याति मिश्रा के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार, 31 मई को कटनी में सीएसपी ख्याति के बंगले पर सुलह के बजाय नया बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला थाने पहुंचा। तहसीलदार और दोनों परिवार के लोगों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article