कटक। Katak Big Breaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ओडिशा में मां की मृत्यु और पिता की दूसरी शादी के बाद अपने मामा-मामी के साथ रह रहे नौ साल के बच्चे को उन्होंने कथित रूप से लोहे के गर्म सरिया से दागा और पूरी रात घर के बाहर खड़ा रखा।
जानें क्या है पूरी घटना
कटक शहर की यह घटना उस वक्त सामने आयी जब बच्चे के नाना-नानी दशहरे के दिन उससे मिले। यह बच्चा पहले अपने नाना-नानी के साथ रहता था, लेकिन बाद में उसके मामा-मामी उसे पढ़ाई के लिए अपने साथ कटक ले आए। घटना के संबंध में बच्चे के नाना-नानी मदन मोहन रौत और बैजयंती रौत ने शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।