कश्मीर घाटी बर्फ की सफेद चादर से लिपटी, लगातार चौथे दिन उड़ाने रही रद्द

श्रीनगर, छह जनवरी (भाषा) कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच दृश्यता कम होने से श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन लगातार चौथे दिन बुधवार को भी निलंबित रहा।
अधिकारियों ने बताया कि सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बर्फबारी और कम दृश्यता की वजह से हवाई अड्डे पर उड़ानों को बुधवार को भी शुरू नहीं किया जा सका।
उन्होंने बताया, “हमने यहां आने वाली 28 उड़ानों और यहां से जाने वाली 28 उड़ानों को रद्द किया है।“
अधिकारियों ने बताया कि सुबह में हवाई अड्डे से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया और दोपहर तक हवाई पट्टी को उड़ानों के लायक बनाया गया।
उन्होंने बताया कि कम दृश्यता की वजह से उड़ानों का परिचालन शुरू नहीं किया जा सका।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उड़ानों का परिचालन दृश्यता की स्थिति पर निर्भर करता है।
घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से गत रविवार, सोमवार और मंगलवार को हवाई यातायात रद्द कर दिया था।
हिमपात बुधवार दोपहर को करीब चार दिन बाद रूका। मौसम कार्यालय ने बताया कि मौसम के 14 जनवरी तक शुष्क रहने की संभावना है।
भाषा नोमान धीरज
धीरज