Kashi Vishwanath Dham: वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्र को सौंपा 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर'

Kashi Vishwanath Dham: वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्र को सौंपा 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर' Kashi Vishwanath Dham: PM Modi reached Varanasi, handed over 'Kashi Vishwanath Corridor' to the nation

Kashi Vishwanath Dham: वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्र को सौंपा 'काशी विश्वनाथ कॉरिडोर'

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi ने सोमवार को यहां काशी विश्वनाथ धाम Kashi Vishwanath Dham के पहले चरण का उद्घाटन किया। अपने निर्वाचन क्षेत्र आने के बाद मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की और गंगा नदी में डुबकी लगाई। वह वहां से पवित्र गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर आए। काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन से पहले मोदी ने एक प्रार्थना समारोह में हिस्सा लिया।

इसके बाद उन्होंने इस परियोजना में कार्य करने वाले मजदूरों पर उनके कार्य के लिए आभार व्यक्त करने के लिए गुलाब की पंखुड़िया बरसाई। वह समूह तस्वीर के लिए उनके साथ बैठे। काशी विश्वनाथ धाम परियोजना Kashi Vishwanath Corridor करीब पांच लाख वर्ग फीट में फैली हुई है और गंगा नदी को काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ती है और इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं का विकास किया गया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और देशभर से आए साधु संत भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article