Advertisment

Kashi Darshan Yojana: UP सरकार ने शुरू की 500 रुपए में काशी दर्शन योजना, जानें कौन- कैसे ले सकता है स्कीम का लाभ

Kashi Darshan Yojana: UP सरकार ने शुरू की 500 रुपए में काशी दर्शन योजना, जानें कौन- कैसे ले सकता है स्कीम का लाभ

author-image
Sanjeet Kumar
Kashi Darshan Yojana: UP सरकार ने शुरू की 500 रुपए में काशी दर्शन योजना, जानें कौन- कैसे ले सकता है स्कीम का लाभ

   हाइलाइट्स

  • इलेक्ट्रिक एसी बस से दर्शन करने जाएंगे श्रद्धालु
  • वाराणसी में बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्‍या
  • रेलवे स्‍टेशन से होगी यात्रा की शुरुआत
Advertisment

वाराणसी। Kashi Darshan Yojana: उत्‍तर प्रदेश में श्रीराम मंदिरके निर्माण और श्रीरामलला की प्रतिमा स्‍थापित होने के बाद प्रदेश के धार्मिक स्‍थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

धार्मिक स्‍थलों पर भक्‍तों की भीड़ को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं के लिए काशी दर्शन योजना शुरू करने जा रही है।

काशी दर्शन स्‍कीम (Kashi Darshan Yojana) के तहत श्रद्धालुओं को मात्र 500 रुपए में वाराणसी के पांच धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराए जाएंगे।

Advertisment

बता दें कि काशी में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या को देखते हुए राज्‍य सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 'काशी दर्शन स्कीम' शुरू करने का फैसला किया है।

इस योजना में सरकार की ओर से एक एसी बस की व्‍यवस्‍था की जाएगी।

इस बस में तीर्थयात्री मात्र 500 रुपए में पांच धार्मिक स्‍थल, जिनमें विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव, दुर्गा मंदिर, संकट मोचन के साथ नमो घाट का चयन किया गया है।

संबंधित खबर:Kamal Nath: बीजेपी में शामिल नहीं होंगे कमलनाथ, दिल्ली बंगले में चल रही बैठक खत्म; कमलनाथ का समर्थकों को मंत्र- बीजेपी के खिलाफ लड़ाई रहेगी जारी

Advertisment

   मंदिरों का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश सरकार (Kashi Darshan Yojana) ने वाराणसी में बड़े पैमाने पर मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है। जहां बड़ी संख्‍या में देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

इसके साथ ही विदेशी  पर्यटक भी यहां बड़ी संख्‍या में आते हैं। इसके चलते श्रद्धालुओं को सस्‍ती व सुगम यात्रा के साथ धार्मिक स्‍थलों पर जाकर भगवान के दर्शन के लिए यूपी सरकार ने काशी दर्शन स्‍कीम शुरू की है।

इस योजना (Kashi Darshan Yojana) के माध्‍यम से यात्रा की शुरुआत वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से होगी। स्टेशन पर भी बुकिंग कराई जा सकती है।

Advertisment

यह प्रस्ताव वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के माध्यम से मूर्त रूप लेगा।

संबंधित खबर:Kalki Dham Mandir: आज संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास, मोदी ने ली चंदे पर भी चुटकी, धाम में PM Modi का सनातन संदेश

   पीएम ने शुरू किया था काशी दर्शन पास

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दौरे में काशी दर्शन (Kashi Darshan Yojana) पास का शुभारंभ किया था।

इसके बाद यूपी सरकार ये स्‍कीम शुरू करने जा रही है। इसकी शुरुआत काशी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के तहत की जाएगी,

जिसमें इलेक्ट्रिक AC बस से काशी दर्शन (Kashi Darshan Yojana) कराया जाएगा। बता दें कि इस  योजना में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर भी काम किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें