Karwa Chauth Saree Designs: करवाचौथ पर पहनें इन डिजाइंस की साड़ी के स्टाइल, आप लगेगी बेहद खूबसूरत

अगर आपका पहला करवा चौथ होने वाला है तो आपके लिए ऐसे ही खास पैटर्न की साड़ियां ट्रेंड्स कर रही है जो आपके लुक को एलिगेंट बनाएंगी।

Karwa Chauth Saree Designs: करवाचौथ पर पहनें इन डिजाइंस की साड़ी के स्टाइल, आप लगेगी बेहद खूबसूरत

Latest Saree Designs: जैसा कि, आने वाले दिनों में महिलाओं के बीच करवा चौथ ( Karwa Chauth) का व्रत मनाया जाने वाला है वहीं पर इस मौके पर नवविवाहित दुल्हनें और महिलाएं सज-संवरकर अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है। इस अवसर पर अगर आपका पहला करवा चौथ होने वाला है तो आपके लिए ऐसे ही खास पैटर्न की साड़ियां ट्रेंड्स कर रही है जो आपके लुक को एलिगेंट बनाएंगी।

ऐसे ही आपके लुक को बेहतर और खूबसूरत दिखाने वाली साड़ी को आप पहन सकते है आइए जानते है इसकी खासियत को..

बांधनी साड़ी डिजाइन (bandhani saree designs)

करवा चौथ हो या फिर कोई व्रत-त्यौहार हर महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली साड़ियों में राजस्थान की स्टाइल बांधनी साड़ी का नाम आता है। जिसकी लेटेस्ट डिजाइन आप वियर करती है तो आपका आकर्षक लुक नजर आएगा इतना ही नहीं इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज का कॉम्बिनेशन बेहद ही शानदार है।

Seymore Designer Heavy Border Red Bandhani Saree - (Chunriya7-3499) in  Surat at best price by Himanee Fashions Pvt Ltd - Justdial

यहां पर साड़ी आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में 1000 से 1200 के बीच भी मिल जाएगी वहीं पर अगर लुक को और भी शानदार बनाना चाहते है तो आप ग्रीन स्टोन वाली ज्वेलरी पहनें। गले में चोकर और हरे रंग की चूड़ियों के साथ भी आपके अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।

बनारसी साड़ी डिजाइन (banarasi saree designs)

शादी हो या फिर कोई फंक्शन या व्रत के मौके पर अक्सर पसंद की जाने वाली दूसरी साड़ी की डिजाइंस बनारसी का नाम सबसे पहले आता है। इसमें आप नॉर्मल साड़ी की डिजाइन की जगह पर पतला और लंबा लुक देने वाली सिल्क साड़ी चुन सकती है। इसे पहनने के स्टाइल में बदलाव कर सकती है बेल्ट पहन सकती है।

Buy Samah Embellished, Woven Banarasi Silk Blend Red Sarees Online @ Best  Price In India | Flipkart.com

साड़ी के साथ अपने लुक को पूरा रखने के लिए चांदबालियां पहनें और बालों का मेसी बन बनाकर उसमें गजरा लगाएं। आप पोटली बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

नेट साड़ी डिजाइन (net saree design)

आजकल करवा चौथ पर पुरानी डिजाइन को छोड़कर नेट की बेहतरीन डिजाइन को पसंद किया जाता है इसमें अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो पेस्टल कलर या फिर येलो कलर की नेट साड़ी पहन सकती हैं। फ्रिल वाली ये साड़ी आपको डिफरेंट लुक देगी।

Net saree Design

इस प्रकार की साड़ी के साथ अगर आप पर्ल ज्वेलरी पहन सकती है,इसमें पर्ल चोकर और स्टड्स के सेट के साथ आप इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों को खुला छोड़े और कर्ल करें।

ये भी पढ़ें

CG News: किरंदुल-कोत्तावालसा रेलवे लाइन छठवें दिन भी बंद, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

PM Modi Cleanliness Drive: पीएम मोदी ने गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान का आह्वान, एक अक्टूबर को चलाया जाएगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान

South Actor Vishal: आखिर क्यों इस साउथ एक्टर ने लगाए सेंसर पर गंभीर आरोप, दावों से फैली सनसनी

Acquisition Of A350 Aircraft: AIR INDIA ने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया पहले ए350 विमान का अधिग्रहण, जानिए क्यों है खास

Salaar Release Date: डंकी’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार है सालार, इस दिन होगी रिलीज

MP Elections 2023: खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी चुनाव, आलाकमान को लिखी चिठ्ठी

"latest saree designs, saree designs for karwa chauth, how to look slim in saree, how to look tall in saree, latest saree desings for karwa chauth, slik saree designs"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article