मंडला। करवाचौथ पर पतियों Karwa Chauth 2022 के लिए दीर्घायु का mandala news व्रत रखते कई बार सुना होगा। mp hindi news लेकिन इस बार मंडला में महिलाओं ने करवाचौथ पर एक अनोखी पहल शुरू की है। यहां महिलाओं ने अपनी पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत तो रखा ही है साथ ही उनके जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट गिफ्ट किया है। इसी के साथ उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
धर्म और जागरुकता का अनोखा संगम, हेलमेट पहनाकर छलनी से पति के दर्शन, देखें वीडियो#Madhyapradesh @SP_Mandla @MandlaCollector #mandla pic.twitter.com/f5RSFi1aSm
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 14, 2022
जहां एक ओर प्रदेश भर में हेलमेट और यातायात जागरूकता को लेकर पुलिस के द्वारा अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखने के साथ-साथ हेलमेट उपहार में देकर दीर्घायु की कामना की और एक संदेश दिया। स्थानीय नवरत्न परिवार की महिला सदस्यों ने यादें जब उत्तर हेलमेट के लिए एक अनोखा संदेश देकर मिसाल कायम भी उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे व्रत रखे हैं लेकिन साथ-साथ उनकी जीवन रक्षा और सुरक्षा का भी ध्यान रखें और उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।बता दे कीं ट्रैफिक मे पदस्थ सूबेदार योगेश राजपूत हमेशा से मंडला जिले मे आम जन स्कूली बच्चो क़ो लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहें हैं।