Karwa Chauth 2022: आज जहां देशभर में करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं पर महिलाओं में त्यौहार को लेकर चमक बनी हुई है जहां पर आज महिलाएं और नई-नई शादी हुई लड़कियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख रही है तो वहीं पर अगर आप भी इस मौके को खुबसूरत मनाना चाहते है तो मेकअप के बिना सब अधूरा रहेगा। ऐसे में आज हम आपको मेकअप के इन तरीकों के बारे में बता रहे है जिनके जरिए आप अपना लुक बेहतर बना सकती है।
इन तरीकों से हो जाइए तैयार
प्राइमर-फाउंडेशन
सबसे पहले आप अपने चेहरे को खुबसूरत बनाने के लिए और मेकअप ज्यादा देर तक टिके इसके लिए प्राइमर का एक बेस बना लीजिए इसे लगाने के बाद स्किन पर फाउंडेशन लगाएं. चेहरे की स्किन से लेकर गर्दन तक फाउंडेशन को लगाएं. आप चाहे तो फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम का यूज भी कर सकती है।
कॉम्पैक का लगाना जरूरी
आपको बताते चलें कि, आप बेस को सेट करने के बाद कॉम्पैक लगा सकते है जिसे लगाने के लिए चेहरे से लेकर गर्दन तक इसे लगाए। इसकी खासियत होती है कि, इससे स्किन स्मूद और क्लीन नजर आती है. मार्केट में कॉम्पैक की कई वैरायटी मौजूद हैं, लेकिन आप अपने बजट के मुताबिक ही इसे खरीदें।
कैसा हो आपका आई मेकअप
यहां पर अपने चेहरे को खुबसूरत बनाने के लिए आंखों का मेकअप करने के लिए आपको काजल और आईलाइनर दोनों का इस्तेमाल करना है. काजल और आईलाइनर से आंखें खूबसूरत नजर आती हैं और अट्रैक्टिव लगती हैं।
बिंदी लगाना रिवाज
यहां पर आप करवा चौथ पर श्रृंगार करना एक रिवाज है और इसमें माथे पर बिंदी लगाना भी शामिल है. मार्केट में बिंदी के कई टाइप्स की भरमार है, लेकिन आपको अपनी ड्रेस के मुताबिक ही बिंदी का चुनाव करना चाहिए. अमूमन हर महिला इस खास दिन पर लाल रंग की बिंदी ही लगाती है।
होंठो की कैसे हो केयर
आज आप अपने मेकअप में होंठो की केयर का विशेष ध्यान दें,इस दौरान आप अपनी ड्रेस से मिलता जुलता लिपस्टिक का कलर यूज करें. लाल रंग की लिपस्टिक को आप ब्लश के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है. इसलिए सिंदूर आपकी मेकअप किट में जरूर होना चाहिए।