नई दिल्ली। शुक्रवार को दशहरा के Karva Chauth 24 Oct 2021 साथ ही नवरात्री की समाप्ति हो जाएंगी। इसके बाद आएगा सुहागनों का मुख्य त्योहार करवा चौथ। इस बार करवा चौथ 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार करवा चौथ खास रहने वाला है। विशेष नक्षत्र में पड़ रहा करवा चौथ सुहागिनों को कुछ खास देकर जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविन्द शास्त्री के अनुसार इस दिन चंद्र रोहिणी नक्षत्र में उदित होंगे। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो इस नक्षत्र में चंद्र के उदय होने से वे विशेष फल देते हैं।
24 अक्टूबर को चौथ तिथि में होगा चंद्र का उदय
पंडित व ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविन्द शास्त्री के अनुसार इस वर्ष करवा चौथ 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा। इस दिन चौथ तिथि में शाम को 7:51 मिनिट पर चंद्र का उदय होगा। इस दिन का व्रत वैसे तो निर्जला रहा जाता है। पर इसे जितना सहन कर सकें। उतनी शक्ति अनुसार किया जाना चाहिए।
करवा चौथ व्रत मुहूर्त :
चतुर्थी तिथि की शुरुआत –
24 अक्टूबर रविवार को प्रात: 03:01 मिनट पर
चतुर्थी तिथि समाप्त —
25 अक्टूबर 2021 को प्रात: 05:43 मिनट पर
पूजा मुहूर्त —
24 अक्टूबर को शाम 05:43 मिनट से 06:59 मिनट तक रहेगा
चंद्रोदय का समय —
24 अक्टूबर को शाम 7:51 मिनट पर चंद्रोदय बताया जा रहा है।
,करवा चौथ 24 अक्टूबर 2021 ,हिंदू त्योहार,त्योहार
करवा चौथ की पूजा सामग्री —
करवा चौथ की पूजा करने के लिए दीपक, कपास की बाती, तेल का दीपक, घेरा, फूल, मिठाई, रोली, अगरबत्ती, एक मिट्टी का बर्तन, रोल, धूप, सिंदूर, चंदन, हल्दी, शहद, चीनी, दूध, पानी, दही, घी और कपूर की आवश्यकता होती है।
क्या होती है सरगी?
व्रत के पहले सास की ओर से बहु को भोर से पहले खाने का जो भोजन दिया जाता है। उसे सरगी कहते हैं। इस सरगी में पका हुआ भोजन, सूखे मेवे, मिठाई, दीया, मटर, दही आदि शामिल हैं।