Karva Chauth 2022: भारत में त्यौहारों की शुरूआत जहां पर अब हो गई है वहीं पर कई दीवाली से पहले सुहागन महिलाओं के लिए करवा चौथ आने वाला है जो 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है । यहां पर बॉलीवुड में भी कुछ खास कपल और एक्ट्रेसेस के लिए इस बार का करवा चौथ भव्य होने वाला है। आइए जानते है किन एक्ट्रेस-एक्टर की हुई है नई-नई शादी।
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
आपको बताते चलें कि, बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी एक्टर रणबीर कपूर से 14 अप्रैल 2022 को हुई थी। जो भी इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली है। वही पर बता दें एक्ट्रेस ने 27 जून को अपने परिवार में आ रहे नन्हे मेहमान के बारे में जानकारी देकर सबको चौंका दिया था। जिनका हाल ही में बेबी शॉवर हुआ जिसमें उनके करीबियों के अलावा सेलेब्स शामिल रहे।
कटरीना-विक्की कौशल
यहां पर दूसरे कपल अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की बात की जाए तो इन कपल के लिए भी पहला करवा चौथ होगा। जिनकी शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी।, तब से ही कपल सभी के चहेते बन गए हैं कैटरीना इस बार अपना पहला करवा चौथ का त्योहार मनाएंगी।
मौनी रॉय-सूरज नाम्बियार
एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इस बार अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं जहां पर उन्होने अपने बॉय फ्रेंड सूरज नाम्बियार संग 27 जनवरी 2022 को सात फेरे लिये. गोवा में एक भव्य समारोह में मौनी रॉय की शादी हुई थी।
विक्रांत मैसी-शीतल ठाकुर
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने 7 सालों की डेटिंग के बाद हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई. कपल ने 14 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर्ड करवाई. इस साल शीतल ठाकुर भी अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी.