मध्यप्रदेश की राजनीति: बीजेपी के भतीजे का कांग्रेस के चाचा पर पलटवार, जानें क्या कहकर साधा निशाना

Kartikeya Singh Chauhan: पूर्व सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया। दिग्विजय के कार्यकाल से डर लगता है।

Kartikeya Singh Chauhan counter attack on Digvijay Singh mp politics hindi news

Kartikeya Singh Chauhan: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया। कार्तिकेय चौहान के वीडियो पर दिग्विजय सिंह ने नसीहत दी थी। अब दिग्विजय के बयान पर कार्तिकेय का जवाब आया है। कार्तिकेय ने कहा कि दिग्विजय सिंह के 10 सालों के कार्यकाल से जनता को डर लगता है। सड़कों के टूटे गड्ढों से डर लगता है। कार्तिकेय चौहान ने और भी बहुत कुछ कहा.. सुनिए...

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849761771210539329

आदरणीय चाचा साहब का आभार

कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा कि मैं सम्माननीय मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी का सम्मान करता हूं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, 2 बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव भी रहे हैं। सच कहूं तो मेरे लिए ये बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि आदरणीय चाचा साहब मुझे और मेरे बयानों को इतनी नजदीकी से देखते हैं, इसके लिए उनका आभार। जहां उनके बयान, कांग्रेस के बयानों का सवाल है, उनके नेताओं के बयानों का सवाल है तो वो सब डरने-डराने की बातें करते हैं।

'हम आपके शासनकाल से डरते हैं'

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मैं आदरणीय दिग्विजय चाचा को कहना चाहता हूं कि अगर डर किसी को लगता है तो बुदनी की जनता को आपके उन 10 सालों से लगता है जिसमें आपने प्रदेश को विनाश की कगार पर छोड़ दिया था। डर किसी को लगता है तो टूटे गड्ढों वाली सड़कों से लगता है, डर किसी को लगता है मुश्किल से बिजली आने वाले हालातों से। डरते हम आपके शासनकाल से हैं। सीखना हम आपसे भी चाहते थे, लेकिन 10 सालों में कोई ऐसा काम हुआ नहीं जिससे हम सीख सकें।

'हम सब मिलकर आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहे'

कार्तिकेय ने कहा कि मैं एक बात बड़ी विनम्रता के साथ आदरणीय चाचा जी को बताना चाहता हूं। बुदनी की जनता, हम सब मिलकर आपके खिलाफ, आपकी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आपके उस राज को, आपके उन काले दिनों को हम कभी बुदनी में उनका साया भी नहीं पड़ने देंगे। हम सब बुदनी के लोग इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में कर्मचारियों का प्रदर्शन: प्रवक्ता बोले कर्मचारियों के साथ सरकार का बर्ताव भेदभावपूर्ण, ये बर्दाश्त लायक नहीं

दिग्विजय ने कार्तिकेय से कहा था- इस प्रकार का भाषण ना दो

https://twitter.com/digvijaya_28/status/1849637389825622206

दिग्विजय सिंह ने कार्तिकेय चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें कार्तिकेय कह रहे हैं कि बुदनी विधानसभा में अगर कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया तो एक भी ईंट नहीं लगेगी। इस पर दिग्विजय ने नसीहत देते हुए लिखा कि कार्तिकेय अभी से इस प्रकार का भाषण ना दो। अपने पिता शिवराज सिंह चौहान जी से सीखो। लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर भारत निर्माण में सहयोग करते हैं। 10 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, लेकिन मैंने इस प्रकार की भाषा का कभी उपयोग नहीं किया आपके पिता गवाह हैं। पंचायत राज कानून में निर्माण काम करने के जिम्मेदारी सरपंच की होती है ना की विधायक की। और आप तो अभी ना सरपंच हैं ना विधायक। आप मेरे पुत्र नहीं पौत्र समान है। यह मेरी राय है आप मानें ना मानें आप जानें। जय सिया राम।

ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर जॉय स्कूल केस: संचालक अखिलेश और सचिव अनुराग श्रीवास्तव को जेल, 25 करोड़ की अवैध फीस वसूली का मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article