Kartikay Chauhan : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान इन दिनों प्रदेश की राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई देते नजर आ रहे है। कार्तिकेय प्रदेश के शहरों और जिलों के दौरो पर आते जाते रहते है। उनके राजनीति में आने को लेकर भी चर्चाएं भी बनी रहती है। हालांकि कार्तिकेय खुद अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार कर चुके है। हाल ही में कार्तिकेय ने राजनीति में आने और चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, कार्तिकेय चौहान सीहोर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, उसी दौरान जब मीडिया ने उनसे राजनीति में आने को लेकर सवाल किया तो उन्हेांने कहा कि मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है। मैं एक कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता के रूप में ही काम कर रहा हूं, आगे भी करता रहूंगा। मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं है।
पिता के लिए कर चुके है प्रचार
आपको बता दें कि कार्तिकेय चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे है। कार्तिकेय काफी दिनों से राजनीति में सक्रिय दिखाई देते आए है। वह अपने पिता की विधानसभा बुधनी में चुनावी अभियान संभाल चुके है। बता दें कि कार्तिकेय ने बीते समय पहले अपने एक बयान में कहा था कि वह पार्टी से कोई भी पद की उम्मीद नहीं करते है और ना ही टिक्ट की चाहत रखते है। कार्तिकेय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को अपना आदर्श मानते हैं। उन्हेंने यह भी कहा था कि अगर पार्टी ने उन्हें कोई पद देती है तो उसे स्वीकार करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
ये नेता पुत्र भी राजनीति में सक्रिय
यह भी बता दें कि सीए शिवराज के अलावा प्रदेश में ऐसे कई नेता है जिनके बेटे राजनीति में जोर आजमा रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय बीजेपी से विधायक है, तो वही गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव लगातार राजनीति में एक्टिव है। वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा, नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह भी राजनीति में सक्रिय हैं।