MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से चुनाव लड़ा है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज ने विदिशा की हर विधानसभी सीट को कवर किया. इस दौरान उनके बेटे कार्तीकेय कई सभाओं में साथ दिखाई दिए. इसी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब शिवराज अपने बेटे को राजनीति में उतार सकते हैं.
विदिशा से जीत तय?
विदिशा सीट से शिवराज पहले भी सांसद चुने गए हैं. यह माना जा रहा है कि शिवराज इस बार भी सांसदी हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में शिवराज बुधनी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे. विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान करीब एक लाख वोटों से जीते. अब वे लोकसभा चुनाव के रण में हैं इसी वजह से बुधनी विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है.
बुधनी में होंगे उपचुनाव
विदिशा से शिवराज जीत दर्ज करते हैं तो उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना होगा. इसके बाद बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट पर शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikey Singh Chauhan) चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी के अंदरखानों की मानें तो पार्टी आलाकमान बुधनी विधानसभा सीट से कार्तिकेय सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि अपनी चुनावी सभा के दौरान शिवराज अपने बेटे कार्तिकेय को साथ ले जा रहे थे. बुधनी में भी वे लगातार एक्टिव हैं, कार्यकर्ताओं से भी मिल भी रहे हैं. बता दें बीजेपी हमेशा से परिवारवाद का विरोध करती आई है. अगर शिवराज अपने बेटे को चुनाव लड़ाते हैं तो उनपर भी परिवारवाद के आरोप लगेंगे.
यह भी पढ़ें: टीआई ने दिखाई वर्दी की धौंस: पड़ोसियों की 8 कारों में तोड़-फोड़ करने पर हुए सस्पेंड, शराब के नशे में मचाया था उत्पात