Kartarpur Corridor: 20 महीने बाद खुला कॉरिडोर, जानें क्या है खासियत

Kartarpur Corridor: 20 महीने बाद खुला कॉरिडोर, जानें क्या है खासियत Kartarpur Corridor: opened after 20 months, know what is the specialty

Kartarpur Corridor: 20 महीने बाद खुला कॉरिडोर, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली। कोरोना के चलते लंबे इंतजार के बाद श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से पहले केंद्र सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने का एलान कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह के अनुसार बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों को लाभान्वित करने वाला ये बड़ा फैसला लिया गया है। इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की, कि सिख संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए 19 नवंबर से पहले करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाए। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

आखिर क्यों खास है करतारपुर कॉरिडोर

दरअसल यह कॉरिडोर पाकिस्तान के गुरुदासपुर जिले से जोड़ता है। इसके साथ ही, गुरुदासपुर में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा है, जो कि सिखों की श्रद्धा का बड़ा केंद्र है। गुरु नानक जी के माता-पिता का देहांत भी यहीं पर हुआ था। इसके साथ ही,  बाबा नानक ने यहां अपनी जिंदगी का अंतिम समय बिताया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article