Karnatka Rain: कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cyclone Tauktae: 'ताउते’ ने मचाई भारी तबाही, मुंबई से 175 किमी दूर भारतीय जहाज डूबा, 130 लोग अभी भी लापता

मंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही, जिससे वहां के अलग-अलग हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ और वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही। पुलिस ने बताया कि बंटवाल के सजीपामुन्नुरू गांव में नंदवरागुम्पु के एक घर पर पहाड़ी का एक हिस्सा गिर जाने से दो महिलाएं फंस गईं।

सूत्रों ने बताया कि उनमें से एक महिला शफा (20) को बचा लिया गया और दूसरी महिला जरीना (49) को बचाने के लिए अभियान जारी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि बारिश से प्रभावित 53 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है और मुल्की तालुक में दो तथा मंगलुरु और बंटवाल तालुक में एक-एक राहत शिविर खोले गए हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि बृहस्पतिवार को चेल्याडका में एक पुल के पूरी तरह से डूब जाने के बाद जिले में पुत्तूर-पनाजे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।

बारिश से 29 घर क्षतिग्रस्त

जिले के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि पिछले दो दिनों के दौरान बारिश से 29 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर बिजली के खंभे और लाइन भी नष्ट हो गई हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ के तटीय क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को रेड अलर्ट और शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंगों के कोड’ का उपयोग करता है, जिसमें ‘हरा’ (कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं), ‘पीला’ (देखें और तत्पर रहें), ‘नारंगी’ (तैयार रहें) और ‘लाल’ (कार्रवाई करें) शामिल हैं। स्थिति के अनुसार, इन रंगों के अलर्ट जारी किए जाते हैं।

ये अलर्ट ‘ग्रीन अलर्ट’, ‘येलो अलर्ट’, ‘ऑरेंज अलर्ट’ और ‘रेड अलर्ट’ होते हैं। इस बीच, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टियों की घोषणा की।

ये भी पढ़ें :

India Post GDS Result: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

Telgana News: फलकनुमा एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग, इस वजह से लगी आग

UP PCS Mains Exam 2023: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अंतिम तिथि

MP NEWS: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ का शिकार, शिकारियों की तलाश जारी

Jharkhand News: अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता रथ रवाना, पढ़ें विस्तार से

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article