Karnataka: कर्नाटक की अपनी शिक्षा नीति होगी, डिप्टी सीएम शिवकुमार का बड़ा बयान

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य का अपना शिक्षा नीति होने की बात कही थी। वहीं, राज्य में सरकार बनने के बाद प्रदेश के डिप्टी...

Karnataka: कर्नाटक की अपनी शिक्षा नीति होगी, डिप्टी सीएम शिवकुमार का बड़ा बयान

Karnataka: कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य का अपना शिक्षा नीति होने की बात कही थी। वहीं, राज्य में सरकार बनने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय शिक्षा नीति के स्थान पर राज्य शिक्षा नीति लाने के अपने घोषणापत्र के वादे को पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें... Qyanvapi Mosque Case: मुस्लिम पक्ष को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, अब श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा वाली याचिका पर होगी सुनवाई

डिप्टी सीएम शिवकुमार से जब पूछा गया कि क्या राज्य में एक नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी तो उन्होंने कहा, "हम एक घोषणापत्र लेकर आए हैं, कर्नाटक में एक राज्य शिक्षा नीति होगी। हम इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे।" बता दें कि डीके शिवकुमार का आश्वासन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के यह कहने के कुछ दिनों बाद आया है कि शिक्षा क्षेत्र को एनईपी के नाम पर "मिलावटी" नहीं होने दिया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने भाजपा द्वारा लाए गए नए शिक्षा नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति "नागपुर शिक्षा नीति" है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस (नागपुर में मुख्यालय) पर भारत में "भगवाकरण" शिक्षा का आरोप लगाया है।

बता दें कि कांग्रेस ने अपने कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में किए गए बदलावों को पहले की तरह करने के साथ-साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति को खत्म करने का भी वादा किया था।

यह भी पढ़ें... MP Damoh News: दमोह के गंगा-जमुना स्कूल मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article