/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/FO68B_fVkAATTl0.png)
कर्नाटक। देश-दुनियाभर की तमाम ताजातरीन खबरों के बीच आज यानि 28 मार्च को बोर्ड की परीक्षाएं जहां पर शुरू हो गई है वहीं पर इन परीक्षाओं पर हिजाब के नियमों का असर भी खासा नजर आया है। यहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू होकर आगामी 11 अप्रैल तक चलने की जानकारी मिली है।
कर्नाटक के मंत्री नागेश ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, परीक्षाओं को लेकर बीते दिन रविवार को कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने जानकारी दी थी जिसमें कहा था कि, सुप्रीम कोर्ट के नियमों के आधार पर छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति नहीं होगी तो वहीं पर हिजाब पहनने पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा।
परीक्षा में बनाए गए 3,444 परीक्षा केंद्र
आपको बताते चलें कि, कर्नाटक में परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है जिसके लिए तैयारियों में कर्नाटक के कई शहरों में 3444 के करीब केंद्र बनाए गए तो वही पर इस परीक्षा में करीबन 8.73 लाख छात्र शामिल होगे। छात्रों को परीक्षा से जुड़े सारे नियमों बताए गए थे वहीं पर कोविड के नियमों का पालन भी अनिवार्य रहा। बताते चलें कि, हिजाब विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद फैसला सामने आया था जिसमें छात्राओं की याचिकाओं को खारिज करते हुए कोर्ट ने हिजाब के नियम जारी रखने का फैसला सुनाया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us