Karnataka New CM: कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात, जारी है मंथन

Karnataka New CM: कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की मुलाकात, जारी है मंथन

नई दिल्ली। Karnataka New CM  कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने बुधवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी आज राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।

सीएम पद के प्रबल दावेदार ये

सिद्धरमैया और शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।इससे पहले कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को भी गहन मंथन जारी रहा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहले राहुल गांधी के साथ चर्चा की तथा फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी।खरगे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी।

इस दावेदार ने भी जताई थी इच्छा

इस बीच, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर ने वस्तुत: अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देता है तो वह इसे संभालने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article