Karnataka Pilgrims Bus Accident: कर्नाटक के हावेरी जिले के ब्यादगी तालुक में शुक्रवार 28 जून को तीर्थयात्रियों से भरी एक मिनी बस खड़े ट्रक से टकरा गई जिसके कारण इसमें 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस हादसे का शिकार हुए लोग शिवमोगा के रहने वाले थे और वे बेलगावी जिले के सवदत्ती से देवी यल्लम्मा के दर्शन के बाद तीर्थयात्रा से लौट रहे थे।
कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर, 13 लोगों की मौत#karnataka #travelercar #accident #nationalhighway #banglore
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/BeFhXrzRY2 pic.twitter.com/2vdS43aGX7
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 28, 2024
घायलों को कराया भर्ती
मीडिया रिर्पोट की मानें तो पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस चालक को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब मिनी बस ट्रैवलर पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे से गुजर रही थी।
उसने हाइवे पर पार्क लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
आगे बैठे हुए लोगों के शव तो ट्रैवलर से बुरी तरह चिपक गए।
दर्शन करके लौट रहे थे लोग
पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक शिमोगा जिले के भद्रावती तालुक में होलेहोन्नूर के पास एम्मीहट्टी गांव के रहने वाले थे।
यह दुर्घटना तब हुई जब व्यक्ति कलबुर्गी जिले के चिनचोली मयम्मा के दर्शन के बाद अपने पैतृक गांव लौट रहे थे। मरने वाले 13 लोगों में एक बच्चा भी शामिल है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। 13 लोगों की मौत की खबर सुनकर एम्मेहट्टी गांव के लोग सदमे में हैं
दमकल विभाग और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
दमकलकर्मियों ने ट्रैवलर के भीतर से लाशों को बाहर निकाला है। हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चालू है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: टर्मिनल-1 की छत टूटने से मलबे के नीचे दबी गाड़ी, 6 लोग गंभीर घायल