Karnataka Assembly Election 2023: आज होगी नामांकन पत्रों की जांच ! कुल 5,102 नामांकन हुए दाखिल

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार तक 3,600 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं।

Karnataka Assembly Election 2023: आज होगी नामांकन पत्रों की जांच ! कुल 5,102 नामांकन हुए दाखिल

बेंगलुरू।  Karnataka Assembly Election 2023  कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार तक 3,600 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई थी।

निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कुल नामांकन में से 3,327 पुरुष उम्मीदवारों द्वारा 4,710 और 304 महिला उम्मीदवारों द्वारा 391 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जबकि एक नामांकन 'अन्य लिंग' के उम्मीदवार द्वारा दाखिल किया गया। बयान के मुताबिक, भाजपा के 707 उम्मीदवारों, कांग्रेस के 651 प्रत्याशियों, जद (एस) के 455 उम्मीदवारों और अन्य छोटे दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।

आज होगी नामांकन पत्रों की जांच

अधिकारियों के मुताबिक, एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article