नई दिल्ली। Karnataka Election Committee कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति में सोमवार को 11 और नेताओं को शामिल किया।
जाने किन नेताओं को किया शामिल
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बी एल शंकर, परमेश्वर नाईक, उमाश्री, रमेश कुमार, रामनाथ राय, एच एम रेवन्ना, जमीर अहमद और कुछ अन्य नेताओं को प्रदेश चुनाव समिति में जगह दी गई है। कर्नाटक में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होना है।