Karnataka CM tests Positive: Cm बीएस येदियुरप्पा दूसरी बार हुए कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद शुक्रवार को उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि बीते दो दिन से बीएस येदियुरप्पा को बुखार की शिकायत है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से पाए गए। लगातार बुखार रहने के बाद उनको आज बेंगलुरु के रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम येदियुरप्पा ने आज ही प्रदेश में बरपे कोरोना के कहर की स्थिति को लेकर चर्चा करने के लिए अपने निवास पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार तमाम सावधानियां बरतने की लगातार अपील कर रही है, इसके बावजूद भी यह घातक संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में बीते दिन कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,738 नए मामले आए और 66 और मरीजों की मौत हुई।
Karnataka CM BS Yediyurappa tests positive for #COVID19. He'll be shifted to Manipal hospital from Ramaiah Memorial hospital where he was admitted earlier today: Karnataka Chief Minister's Office (CMO)
He had held an emergency meeting over COVID, at his residence earlier today. pic.twitter.com/i5fPumgIIl
— ANI (@ANI) April 16, 2021
कर्नाटक में अब तक कोरोना से 13,112 लोगों की हो चुकी मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11.09 लाख हो गई है और अब तक 13,112 लोगों की मौत हुई है। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 11,265 मामले आए थे। संक्रमण के 14,738 मामलों में 10,497 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र से आए। इस दौरान राज्य में 3591 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में 15 अप्रैल की शाम तक संक्रमण के कुल 11,09,650 मामले आ चुके हैं और 9,99,958 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।