हाईलाइट्स:
- 25 मई को कर्नाटक के विजयपुर जिले की कैनरा बैंक में 53 करोड़ के सोने की चोरी हुई।
- चोर लॉकर में एक गुड़िया छोड़ गए।
- पुलिस ने रॉबरी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया।
Karnataka Canara Bank Robbery Case: यह घटना कर्नाटक के विजयपुर जिले के मानागुली में स्थित कैनरा बैंक की एक ब्रांच की है, जहां एक बेहद योजनाबद्ध और हैरतअंगेज चोरी को अंजाम दिया गया। 25 मई को इस बैंक के एक लॉकर से लगभग 53 करोड़ रुपये का सोना चुरा लिया गया। इस सनसनीखेज चोरी को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया, जिनमें मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि बैंक का पूर्व शाखा प्रबंधक विजय कुमार मिरियल्ला था।
Karnataka Canara Bank Robbery Planning: चोरी की साजिश और प्लानिंग
विजय कुमार को बैंक की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे और लॉकर सिस्टम की पूरी जानकारी थी। उसे यह भी पता था कि किस लॉकर में सबसे ज्यादा सोना जमा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने अपने दो साथियों चंद्रशेखर और सुनील के साथ मिलकर फरवरी में चोरी की योजना बनाई।
उन्होंने पहले लॉकर की डुप्लिकेट चाबियां बनवाईं और ट्रांसफर के बाद बैंक में घुसकर चोरी करने का प्लान तय किया, ताकि शक विजय पर न जाए। 9 मई को विजय का ट्रांसफर हो गया और चोरी की तारीख 23 मई तय की गई, लेकिन उस दिन RCB की हार की वजह से माहौल वैसा नहीं बना, जैसा वे चाहते थे। इसलिए उन्होंने चोरी की तारीख 25 मई तय की।
ये भी पढ़ें- Today Breaking News: ब्रिक्स समिट में शामिल होने पीएम मोदी घाना के लिए रवाना, इन 5 देशों का करेंगे दौरा
फिल्मी स्टाइल में की गई चोरी
तीनों चोरों ने चोरी से पहले कई वेब सीरीज और फिल्मों को देखकर रणनीति बनाई थी। चोरी की रात इन्होंने बिजली काटी, सीसीटीवी कैमरे के तार उखाड़ दिए और नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (NVR) भी अपने साथ ले गए। फिर डुप्लिकेट चाबी से लॉकर खोला और उसमें से सारा सोना निकाल लिया।
सोने को छिपाने के लिए उन्होंने एक ट्रक में मोटरसाइकिल रखकर उसे लोड किया ताकि ट्रक से ट्रेसिंग मुश्किल हो और बाइक न दिखे। चोरी को अंधविश्वास का रूप देने के लिए एक सजी हुई गुड़िया, हल्दी-सिंदूर और तांत्रिक सामान भी लॉकर रूम में रखा गया, ताकि पुलिस शुरू में तंत्र-मंत्र एंगल में उलझ जाए।
Karnataka Canara Bank Robbery Mastermind: कैसे पकड़ा गया मास्टरमाइंड?
चोरी के बाद पुलिस ने 8 टीमें बनाई, जिन्होंने अलग-अलग एंगल से जांच शुरू की। बैंक के आसपास एक संदिग्ध कार को बार-बार आते-जाते देखा गया। यह कार विजय कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड थी। उसकी भूमिका सामने आते ही पुलिस ने उससे पूछताछ की और चोरी की पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
अब तक पुलिस ने 10.75 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया है, जिसे चोरों ने पिघलाकर अलग-अलग आकारों में ढाल दिया था। विजय कुमार और उसके दोनों साथी अब गिरफ्तार हो चुके हैं, और पुलिस बाकी के 42 करोड़ के सोने की तलाश में जुटी है।
Bank Locker Rules: लॉकर में रखा सोना हो गया चोरी, तो किसकी होगी जिम्मेदारी, क्या कहतें है RBI के नियम
Bank Locker Rules: घर पर सोना या कीमती सामान रखना हमेशा खतरे से खाली नहीं होता। ऐसे में अधिकतर लोग बैंक लॉकर को सुरक्षित विकल्प मानते हैं। जिसके चलते वह बैंक में लॉकर खोलते हैं और उसी में सोना चांदी और अन्य जरूरी सामान रखते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..