/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-10-2.jpg)
कर्नाटक। Karnataka BJP Manifesto इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र 'प्रजा ध्वनी' जारी किया है जिसमें वादों से सजे घोषणा पत्र में जेपी नेड्डा ने कई वादे किए है। बता दें कि, पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। साथ ही बीपीएल परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया गया है।
जानिए क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड
आपको बताते चलें कि, यहां पर घोषणा पत्र में पार्टी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा किया है। जहां पर इसकी बात की जाए तो, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का मतलब है कि, भारत के हर नागरिक के लिए एक समान कानून, चाहे वह किसी भी धर्म हो या जाति का हो। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस भी राज्य में UCC लागू होगा- वहां, शादी, तलाक, एडॉप्शन, उत्तराधिकार, जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। इसके अलावा बात करें तो, बीपीएल परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया गया है। वहीं पर सभी सीनियर सिटीजन का साल मे एक मास्टर हेल्थ चेकअप और सभी गरीबों को आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो अनाज प्रतिदिन मुफ्त देने का वादा किया गया है।
जानिए कांग्रेस ने क्या किए वादे
आपको बताते चलें कि, इससे पहले ही कांग्रेस ने कई वादे किए है जिसमें प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रुपए, प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपए देने के वादे अब तक किए जा चुके है। इसके अलावा बताते चले कि, आंगनबाड़ी की सैलरी 15 हजार, मिनी आंगनवाड़ी की सैलरी 10 हजार और आशा कर्मचारियों की सैलरी 8 हजार रुपए की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us