Karnataka Assembly Election Dates 2023 Live : कर्नाटक में 10 मई को चुनाव ! 13 मई को आएगे नतीजे , चुनाव पर बड़ा एलान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है जहां पर आगामी चुनाव 10 मई को कर्नाटक में आयोजित होगा जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव के लिए आज से आचार संहिता लागू हो गई है।

Karnataka Assembly Election Dates 2023 Live : कर्नाटक में 10 मई को चुनाव ! 13 मई को आएगे नतीजे , चुनाव पर बड़ा एलान

नई दिल्ली। Karnataka Assembly Election 2023  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है जहां पर आगामी चुनाव 10 मई को कर्नाटक में आयोजित होगा जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव के लिए आज से आचार संहिता लागू हो गई है।

224 सीटों पर होगा चुनाव

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है।

जानें निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से अपडेट

  • यहां पर आगामी चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ने पीसी में कहा कि, निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारी प्राथमिकता है. 224 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है। यहां पर 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (Vote From Home) की सुविधा शुरू की है।
  • करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जाएगा: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
  • कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
  • कर्नाटक में  9.17 लाख नए वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. 24 मई से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
  • बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही जीत का दावा किया है. बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा ने कहा है कि हम रिवाज बदलेंगे और दोबारा सरकार बनाएंगे.

यहां देखें खबर की वीडियो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article