Karnataka Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत, 6 घायल

Image Source: Twitter @ANI
Karnataka Road Accident: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा कल देर रात जिले के बीजी हल्ली (BG Halli) के पास हुआ है।
Karnataka: Five people were killed and six others injured in a road accident near BG Halli in Chitradurga district last night, say Chitradurga Police pic.twitter.com/9WeIZ625qk
— ANI (@ANI) December 27, 2020
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक कौन थे, कहां जा रहे थे इसका भी पता लगाया जा रहा है।
वहीं कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आज एयरपोर्ट रोड पर भी हादसा हो गया। यहां चार कारों के बीच आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Karnataka: Nine people injured after four cars collided with each other at the airport road in Bengaluru; injured rushed to hospital, say Bengaluru Traffic Police
— ANI (@ANI) December 27, 2020