Karnatak News : मालवाहक नौकाओं में लगी भीषण आग

Karnatak News : मालवाहक नौकाओं में लगी भीषण आग

मंगलुरु। Karnatak News 28 अक्टूबर यानि शुक्रवार को कर्नाटक के पनम्बूर के कसाबा बेंगरे में खड़ी तीन मालवाहक नौकाओं में शुक्रवार को दुर्घटनावश आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि आग सबसे पहले एक नाव में लगी और आग की लपटें पास खड़ी दूसरी नावों में भी फैल गईं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के मकसद से स्थानीय लोग और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नौकाओं को वहां मरम्मत कार्य के लिए रखा गया था। सूत्रों ने बताया कि आशंका है कि आग पटाखों से लगी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article