बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में अचानक निधन हो गया। वह सिर्फ 53 साल के थे। खबरों के मुताबिक, वह पोलो खेल रहे थे कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। मौत के एक हफ्ते बाद उनका अंतिम संस्कार 19 जून को दिल्ली में हुआ। अब उनका एक आखिरी वीडियो सामने आया है, जो उनकी मौत से ठीक पहले का बताया जा रहा है…पोलो मैच के दौरान संजय ने अचानक खेल रोक दिया और बताया कि वह कुछ निगल गए हैं…बाद में पता चला कि वह एक मक्खी निगल बैठे थे, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और फिर हार्ट अटैक आ गया। मौके पर उन्हें CPR दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका…उनके दोस्त अजित नांदल ने यह वीडियो शेयर किया है… हालांकि वीडियो में चेहरा साफ नहीं दिखता, लेकिन अजित का दावा है कि यह संजय ही हैं..संजय के अंतिम संस्कार में उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर, वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव और बच्चे कियान और समायरा मौजूद थे। करिश्मा और बच्चे बेहद भावुक नजर आए। संजय और करिश्मा का 2016 में तलाक हो गया था, लेकिन संजय हमेशा अपने बच्चों के करीब रहे। उन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदे थे और करिश्मा को एक बंगला भी गिफ्ट किया था। उनका जाना परिवार के लिए एक बड़ा झटका है।