दोबारा प्रेगनेंट हैं करीना कपूर खान, सैफ अली खान ने दी जानकारी, फैन्स का किया शुक्रिया अदा

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान करीना कपूर खान दोबारा पैरेंट्स बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी सैफ अली खान ने खुद देते हुए कहा कि, जल्द ही एक और नन्हा सदस्य उनके परिवार में जुड़ने वाला है। आप सभी चाहने वालों का शुक्रिया, प्यार और सपोर्ट।’ करीना और सैफ अली खान के फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए करीना कपूर खान और सैफ अली खान को बधाइयां देना शुरू कर दिया है। अलग-अलग फैन पेजों पर उनकी तस्वीरें पोस्ट होना शुरू हो गई हैं।
बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान हमेशा से ही सोशल मीडिया लाइमलाइट से जुड़े रहते हैं। तैमूर कहीं भी जाते हैं या फिर उनकी फोटोज हो उनसे जुड़ी सभी चीजें जल्द वायरस हो जाती है। वहीं अब करीना कूपर खान दूसरी बार प्रेगनेंट हैं इसे लेकर अब करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने कहा, ‘दो बच्चे तो होने चाहिए जिससे एक-दसरे को कंपनी मिल सके।