Kargil Vijay Diwas: कारगिल दिवस पर CM मोहन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन

Kargil Vijay Diwas: कारगिल दिवस आज: CM मोहन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन

Kargil Vijay Diwas: कारगिल दिवस पर CM मोहन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन

हाइलाइट्स

  • देश भर में मनाया जा रहा कारगिल दिवस
  • सीएम मोहन यादव ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
  • कहा- आज भारतीयों के लिए गौरव का दिन

Kargil Vijay Diwas: आज पूरे देश में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। ये दिन भारतीय सेना के उन जांबाजों को समर्पित है, जिन्होंने बेहद बुरी परिस्थितियों में तमाम चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पाकिस्तानियों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर तिरंगा फहराया था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1816760273044152624

इस मौके पर शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने रिमझिम बारिश के बीच राजधानी के अरेरा हिल्स स्थित शौर्य स्मारक पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित किया। साथ ही बलिदानी सैनकों को श्रद्धांजलि दी और उनके पराक्रम को याद किया।

आज हर भारतीय के लिए गौरव का दिन- CM मोहन यादव

सीएम मोहन ने कार्यक्रम (Kargil Vijay Diwas) में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का दिन है। आज के दिन हमारें वीर सैनिकों ने कारगिल के युद्ध में विजय पाई थी।

Kargil-Vijay-Diwas

हमारे देश के वीरों ने दुश्मनों से उन पहाड़ियों को वापस ले लिया था, जिन पर दुश्मनों ने कब्जा कर लिया था। हमारे देश की सेना आतंकवाद फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाने का काम करती है।

कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे

आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को पूरे 25 साल हो गए हैं। देशभर में ये दिवस मनाया जा रहा है। कारगिल युद्ध के दौरान हुए शहीदों को नमन किया जा रहा है। इसके साथ ही जगह-जगह वीर शहीदों की गाथाएं सुनाई जा रही हैं।

इसके साथ ही (Kargil Vijay Diwas) शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक में कारगिल दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सीएम ने एक्स पर लिखा....

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1816714112736391212

कारगिल दिवस पर सीएम मोहन ने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें लिखा- कि राष्ट्र के मान-सम्मान और गौरव के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों ये राष्ट्र हमेशा आपका ऋणि रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीजेपी ने इन राज्यों में बदले प्रदेशाध्यक्ष: MP में अभी बनें रहेंगे VD शर्मा; जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article