UP Police Reservation: यूपी पुलिस में 20% आरक्षण का ऐलान,कारगिल दिवस पर सीएम योगी का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा

Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक महत्वपूर्ण घोषणा की। सीएम योगी ने ऐलान किया कि अग्निवीरों को यूपी पुलिस की भर्ती में 20% आरक्षण मिलेगा। यह घोषणा पूर्व में भी की गई थी, जिसे अब कारगिल विजय दिवस के मंच से दोहराया गया है, जो अग्निवीरों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

UP Police Reservation: यूपी पुलिस में 20% आरक्षण का ऐलान,कारगिल दिवस पर सीएम योगी का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा

हाइलाइट्स 

  • यूपी पुलिस में 20% आरक्षण का ऐलान
  • कारगिल दिवस पर सीएम योगी का बड़ा तोहफ़ा
  • भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकी कैंपों को खत्म कर दिया- सीएम

Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक महत्वपूर्ण घोषणा की। सीएम योगी ने ऐलान किया कि अग्निवीरों को यूपी पुलिस की भर्ती में 20% आरक्षण मिलेगा। यह घोषणा पूर्व में भी की गई थी, जिसे अब कारगिल विजय दिवस के मंच से दोहराया गया है, जो अग्निवीरों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1949043732134953100

शौर्य और पराक्रम को नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल युद्ध के वीरों को नमन करते हुए कहा, "पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देते हुए उन्हें नमन कर रहा है। इस अवसर पर उन सभी बहादुर सपूतों को जिन्होंने मातृभूमि की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया और देश की रक्षा की, उसकी अखंडता को सुनिश्चित किया, उन वीर सैनिकों को नमन करते हुए मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

यह भी पढ़ें: Varanasi Fraud: वाराणसी में फिर भ्रष्टाचार का खुलासा,आउटसोर्सिंग कर्मियों से पैसे लेने का आरोप, रडार पर पंचायत के ईओ

पाकिस्तान पर सीएम योगी का प्रहार

कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कारगिल युद्ध को पाकिस्तान द्वारा थोपा गया युद्ध बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े थे। सीएम योगी ने कारगिल की चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि जहां दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री रहता है, वहां भी पाकिस्तान के कायर सैनिक भारतीय सेना के पराक्रम के आगे टिक नहीं पाए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दृढ़ संकल्प को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने स्पष्ट कर दिया था कि चाहे अमेरिका हो या कोई भी विश्व शक्ति हो, भारत झुकेगा नहीं।

भारत की बढ़ती ताकत और आंतरिक सुरक्षा

सीएम योगी ने कहा कि भारत एक नई ताकत के रूप में आगे आ रहा है, लेकिन पाकिस्तान जैसे देश तीर्थ यात्रियों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया, जिसमें भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकी कैंपों को खत्म कर दिया था। सीएम योगी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो सशक्त भारत नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भारत को आपस में बांटकर दुश्मन को मजबूत करते हैं, और उनकी सहानुभूति भारत के प्रति नहीं, बल्कि भारत के दुश्मनों और घुसपैठियों के प्रति है। उन्होंने देशवासियों से ऐसे विभाजनकारी तत्वों से बचकर रहने और आगे बढ़ने का आह्वान किया।

सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों को दिया बड़ा तोहफा: पत्रकारों की पेंशन हुई डबल से भी ज्यादा, मिलेंगे इतने रुपये

Bihar Journalists Pension Scheme: बिहार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  बिहार के पत्रकारों को बड़ा तोहफा दिया है। अब बिहार के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है,इसकी जानकारी नीतीश कुमार ने X  के माध्यम से दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article