हाइलाइट्स
- पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे कारिगल (लद्दाख)।
- शहीदों को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि।
- पीएम करेंगे शिंकू ला सुरंग का उद्घाटन करेंगे।
Kargil Vijay Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2024) की 25वीं बरसी पर कारगिल (लद्दाख) का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचे और कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कीं।
कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारिगल वॉर मेमोरियल पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया है। शहीदों को श्रद्धांजलि (Kargil Vijay Diwas 2024) देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से शिंकू ला सुरंग का उद्घाटन करेंगे।
इस परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल है, जिसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर करीब 15 हजार 800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा। इस सुरंग के बनने के बाद लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी मिलेगी।
साथ ही यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग भी होगी। इस सुरंग के निर्माण के बाद न सिर्फ बलों व उपकरणों की शीघ्र आवाजाही सुनिश्चित करेगी। साथ ही लद्दाक में आर्थिक और समाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
कारिगल के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है। हम 25वां कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2024) मनाएंगे। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जो हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं। मैं स्वयं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।
क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस
बता दें कि कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2024) भारत के सैन्य इतिहास में एक गौरवशाली दिन है। कारगिल वह क्षेत्र है, जहां पर भारत और पाकिस्तानी सेना ने युद्ध किया और पड़ोसी देश पाकिस्तान के कब्जे से कारगिल द्रास क्षेत्र को आजाद करवाया था। इसी दिन भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तान के खिलाफ विजय गाथा लिखी थी।
भारत-पाकिस्तान के इस सैन्य युद्ध को इतिहास में विजय के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है और हर साल कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2024) के रूप में मनाया जाता है। कारिगल विजय दिवस के दिन भारत के वीर जवानों के साहस और बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है।
साल 1999 में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। कारगिल युद्ध (Kargil Vijay Diwas 2024) में भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना को भारतीय सरजमीं से खदेड़ दिया था और विजय प्राप्त की थी। कारिगल युद्ध मई से जुलाई 1999 के बीच भारत और पाकिस्तान सेनाओं के बीच लड़ा गया था।
यह युद्ध जम्मू- कश्मीर राज्य के कारगिल (Kargil Vijay Diwas 2024) जिले में हुआ था। दरअसल, साल 1999 की शुरुआत में, पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की और कारगिल की ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था।
ये भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओपनिंग सेरेमनी कब शुरू होगी, खेलों में इस बार क्या है खास, जानें पूरी डिटेल