आपने देखा करीना कपूर खान का नो मेकअप लुक, चेहरे पर दिखीं झुर्रियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें उनके चेहरे पर साफ साफ झुर्रियां दिखाई दे रही हैं…करीना कपूर बेहर सिंपल रहना पसंद करती हैं…बेबो नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट करना पसंद करती हैं फिर चाहे वह नो मेकअप हो या फिर फेस पर टैनिंग… कई बार उन्होंने इवेंट के लिए नोमेकअप प्रिफर किया है…करीना ने नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में बताया – ब्यूटी मेरे लिए एक तरह की रियल साइड है…अगर हम इसके साथ ही लॉयल नहीं रहेंगे तो फायदा नहीं. मुझे पसंद है कि मेरे चेहरे पर लाइन्स आने लगी हैं और मैं अब ज्यादा टचअप भी नहीं करती हूं…बोलीं- ज्यादा टचअप करने से मुझे लगता है मैं अजीब दिखती हूं।