भोपाल। होली पर अशोकनगर में लगने वाले प्रसिद्ध करीला मेले को लेकर तैयारियां पूरी हा चुकी हैं। बीते दो वर्षों से करीला मेले का आयोजन कोविड के कारण नहीं किया जा रहा था। लेकिन इस बार रंगपंचमी यानि 22 मार्च को ये लगने वाले इस मेले को एक बार फिर से बड़े धूमधाम से लगाए जाने की तैयारियां हो चुकी हैं।
इन्हीं तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती आर उमामाहेश्वरी ने तैयारियों को लेकर अवलोकन किया है। इस दौरान इन्होंने पानी की सप्लाई का अवलोकन करके इसके लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन और टोंटियों की व्यवस्था को चेक किया। इसके बाद उन्होंने टोंटियों की संख्या बढ़ाई जाने के साथ—साथ दुकानों का जायजा लेकर दुकानों के बीच पर्याप्त व्यवस्था बनाई जाने के साथ—साथ शौचालय के शीध्र निर्माण कार्य किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही मेले में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था को दुरुस्त दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।