Karan Johar : माई नेम इज खान के 12 साल पूरे होने पर कारण जौहर ने कही दिल छू लेने वाली बात

Karan Johar : माई नेम इज खान के 12 साल पूरे होने पर कारण जौहर ने कही दिल छू लेने वाली बात Karan Johar: On the completion of 12 years of My Name is Khan, Karan Johar said something heart-warming

Karan Johar : माई नेम इज खान के 12 साल पूरे होने पर कारण जौहर ने कही दिल छू लेने वाली बात

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने शनिवार को शाहरुख खान-काजोल अभिनीत “माई नेम इज खान’ की 12वीं वर्षगांठ मनाई और कहा कि यह फिल्म उनके “दिल का एक कीमती हिस्सा” है। जौहर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। वर्ष 2010 में आई इस फिल्म की कहानी, ‘एसपरजर्स सिंड्रोम’ नामक बीमारी से पीड़ित भारत के एक मुस्लिम (खान) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी दुनिया अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमले के बाद उजड़ गई थी। खान (किरदार) पूरे अमेरिका की यात्रा कर राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने जाता है।

बदले में इसे असीमित प्यार मिला

काजोल ने इस फिल्म में खान की पत्नी की भूमिका निभाई थी। “माई नेम इज खान” 12 फरवरी 2010 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छी कमाई की थी। जौहर ने ट्विटर के जरिये फिल्म के गाने ‘नूर ए खुदा’ की पृष्ठभूमि में फिल्म से जुड़े क्षणों को साझा किया। उन्होंने लिखा, “मेरे दिल का एक कीमती हिस्सा आज 12 साल का हो गया। इसे बनाने में मेरी टीम और मैंने अपनी जान लगा दी थी। बदले में आप सबसे इसे असीमित प्यार मिला।”

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article